एजेंसी, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के यातायात अधिकारियों ने देश के इतिहास में पहली बार ट्रांसजेंडर महिला को ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराया है। इस महिला का नाम लैला अली है। वह एक दशक से बिना किसी लाइसेंस के गाड़ी चला रही थी और बार-बार पकड़ी जाती थी। उसे इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख के विशेष निर्देशों के तहत लाइसेंस उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में पांच लाख से ज्यादा ट्रांसजेंडर रहते हैं जिन्हें सामान्य नागरिक अधिकार भी नहीं दिए गए हैं।