इंडिपेंडेंट मेल, रतलाम। रतलाम जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की रविवार को मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पिपलौदा थाना प्रभारी आरसी भाटी ने बताया कि रतलाम जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ग्राम शेरपुर- आम्बा मार्ग पर सड़क हादसे में एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों की मौत हो गई। वे सभी ग्राम शेरपुर के निवासी थे। उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान लक्ष्मण उर्फ गुड्डा मईड़ा (25), कृष्णा परिहार (23), दीपक परिहार (17) एवं पवन मालवीय (19) के रूप में की गई है।
भाटी ने बताया कि हादसे के वक्त ये चारों युवक मोटरसाइकिल से ग्राम आम्बा में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ पिपलौदा थाने में मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। वहीं, एक अन्य दुर्घटना में रतलाम से 12 किलोमीटर दूर जावरा-लेबड़ फोरलेन स्थित ग्राम धराड़ में दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बिलपांक थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर ने बताया, इस संबंध में पुलिस मामले की जांच कर रही है।