एजेंसी, नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को पार्टी की तेलंगाना इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। इसे उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास माना जा रहा है। वह पिछले काफी दिनों से कांग्रेस से नाखुश बताए जा रहे थे। अजहरुद्दीन 2009 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से सांसद चुने गए थे, लेकिन 2014 में राजस्थान के सवाई माधोपुर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।